Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोलन, 17 जुलाई (हि.स.)। जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 840 प्रतिबंधित नशीली गोलियों की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार रात डीएसपी नालागढ़ भीषम ठाकुर के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप लेकर नालागढ़ क्षेत्र में आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और संभावित मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। पुलिस ने उसके बैग से 14 पन्नियों में पैक की गई कुल 840 नशीली गोलियां बरामद कीं। बरामद गोलियां प्रतिबंधित नशीली दवाओं की श्रेणी में आती हैं, जिनका दुरुपयोग नशे के तौर पर किया जाता है।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
डीएसपी नालागढ़ भीषम ठाकुर ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशीली गोलियां कहां से लाया और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा