Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 17 जुलाई (हि.स.)। खाद्य विभाग की टीम द्वारा जिले की पोहरी क्षेत्र स्थित अरिहंत फ्यूल पेट्रोल/डीजल पंप पर जांच के दौरान कमी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।जांच दल में डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य, जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्र, एएसओ एवं नापतोल निरीक्षक शामिल रहे। जांच के दौरान पंप मैनेजर पवन शर्मा की उपस्थिति में पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता की जांच की गई।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रजिला एवं नापतोल निरीक्षक की ओर से बताया गया कि जांच के दौरान पंप पर स्टॉक सीमा में अंतर पाए जाने पर 728 लीटर पेट्रोल और 966 लीटर डीजल मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त पंप पर आवश्यक सुविधाओं की भी भारी कमी पाई गई। निरीक्षण के दौरान माप, घनत्व और अग्निशमन उपकरणों की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली।
पंप संचालक संजय जैन के विरुद्ध मोटर स्पीड एवं हाई स्पीड डीजल 2005 अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए कलेक्टर जिला शिवपुरी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा