अंचल अनुसेवक ने पत्नी और तीन बेटों को निकाला घर से, थाने पहुंचा मामला
रामगढ़ थाना


रामगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। घर में अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं। लेकिन जब कोई व्यक्ति पारिवारिक ताना-बाना ही तोड़ दे तो एक अनसुलझी कहानी बनकर समाज में उजागर हो जाती है। रामगढ़ अंचल के अनुसेवक महेंद्र कुमार दास ने अपनी पत्नी और तीन बेटों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। यहां तक कि उनकी मदद करने पर अपने भाइयों को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कई बार न्याय की गुहार लगाने रामगढ़ अंचल पहुंची अनुसेवक की पत्नी और बच्चों पर सरकारी धौंस दिखाने का भी प्रयास किया गया।

रामगढ़ थाने पहुंचा मामला, हो रही जांच

महेंद्र कुमार दास के भाई नंदकिशोर दास ने इस मामले में न्याय के लिए रामगढ़ थाने में गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरियावां गांव के रहने वाले हैं। उनके बड़े भाई महेंद्र कुमार दास को अनुकंपा के आधार पर रामगढ़ अंचल में अनुसेवक पद पर नौकरी लगी।

उन्होंने अपनी पत्नी मीना देवी और तीन बेटों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब उनके भतीजे सचिन से उन्हें इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने बड़े भाई को समझाने का प्रयास किया। यहां तक कि उन लोगों का एक और भाई नितेश कुमार निराला जो रामगढ़ जिला पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है, उसने भी अपने बड़े भाई को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन दोनों भाइयों को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी महेंद्र ने दी। उसने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों की कोई भी व्यक्ति मदद नहीं करेगा। रामगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश