पीयूकैट की परीक्षा 18 और 19 जुलाई को आयोजित तैयारियां पूरी :डॉ मिथलेश
परिक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते है
पूर्वांचल विश्वद्यालय


जौनपुर,17 जुलाई (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 34 पाठ्यक्रमों के लिए पीयूकैट की परीक्षा 18 और 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिसर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में होगी। विश्वविद्यालय ने सभी 3308 आवेदकों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 से 2 बजे तक और तीसरी पाली शाम 3 से 5 बजे तक चलेगी। कुल 1480 सीटों के लिए प्रवेश मेरिट और परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय में बीटेक के 10 कार्यक्रमों के अलावा एमबीए, एमएफसी, एमबीई, बीसीए, बीबीए, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, डीफार्मा, बीए एलएलबी और बीएससी बॉयोटेक्नोलाजी समेत विभिन्न पाठ्यक्रम शामिल हैं। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस संबंध में गुरुवार को हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए पीयू कैट संयोजक डॉ. मिथिलेश सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। परिक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव