प्रधानमंत्री शुक्रवार को बिहार व पश्चिम बंगाल को देंगे 12 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री शुक्रवार को बिहार व पश्चिम बंगाल को देंगे 12 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात


नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार (18 जुलाई) को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री बिहार के मोतिहारी जिले से करेंगे, जहां वे 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री समस्तीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली का लोकार्पण करेंगे, जिससे ट्रेन संचालन अधिक कुशल होगा। इसके साथ ही दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन के दोहरीकरण से परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन के दोहरीकरण पर 4,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे, जिससे उत्तर बिहार का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से बेहतर होगा।

बिहार की डिजिटल क्षमताओं को सशक्त करने के लिए दरभंगा में नया सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। ये केंद्र आईटी स्टार्टअप और सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देंगे। मत्स्य पालन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य भर में हैचरी, बायोफ्लोक यूनिट और फिश फीड मिल्स जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो बिहार और उत्तर भारत के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ेंगी। इसमें

राजेंद्र नगर टर्मिनल – नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली), दरभंगा – गोमती नगर (लखनऊ) और मालदा टाउन – गोमती नगर (लखनऊ) वाया भागलपुर शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे और महिला स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचेंगे, जहां वे 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं में तेल और गैस, ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। दुर्गापुर-कोलकाता प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का लोकार्पण प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत किया जाएगा, जिससे लाखों घरों में स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित होगी। बीपीसीएल की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना भी इस अवसर पर शुरू की जाएगी, जो औद्योगिक और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगी।

दुर्गापुर और रघुनाथपुर में बिजली संयंत्रों में प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली की शुरुआत से स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के दोहरीकरण से राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर रेल संपर्क मिलेगा। सड़क संपर्क सुधारने के लिए तोपसी और पांडबेश्वर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन भी किया जाएगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार