पत्नी की हत्या करने वाले ने किया आत्मसमर्पण
पत्नी की हत्या करने वाले ने किया आत्मसमर्पण


गोलाघाट (असम), 17 जुलाई हि.स.)। पत्नी की हत्या करने के बाद फरार पति डिम्बेश्वर गोगोई ने बोकाखात पुलिस के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया । पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद डिम्बेश्वर गोगोई अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया था । हत्यारा डिम्बेश्वर गोगोई ने बोकाखात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पण करने के बाद डिम्बेश्वर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का दूसरे से अवैध प्रेम प्रसंग था। कई बार वह भाग चुकी थी । समझाने के बाद भी वह नहीं मानी इसके बाद मैंने उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर वह काफी संतुष्ट है।

उसका कहना है कि वह मेरी नहीं हुई तो और किसी की नहीं हो सकती। मंगलवार को डिम्बेश्वर अपनी पत्नी रमला कोवंर की हत्या करने के बाद 3 साल के बच्चे को लेकर वह फरार हो गया था। पिछले दो दिनों से मृत महिला का शव उसके घर के भीतर ही पड़ा हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। डिम्बेश्वर गोगोई मूल रूप से बोकाखात के खटिया गोली का रहने वाला है। शादी के बाद वह नगांव के खतियाखली टेकूकी ग्रांड में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही नगांव पुलिस की टीम आज बोकाखात पहुंचकर डिम्बेश्वर गोगोई को अपनी हिरासत में लेकर नगांव लेकर आई। पुलिस इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी