तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस की सख्ती
तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपित।


- विन्ध्याचल पुलिस की कार्रवाई, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

मीरजापुर, 17 जुलाई (हि.स.)। जनपद में अपराध और अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को विन्ध्याचल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चल रही सघन चेकिंग और निगरानी अभियान के दौरान विन्ध्याचल पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

उपनिरीक्षक राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति न्यू वीआईपी रोड, बच्चा पाठक की गली में अवैध शस्त्र के साथ मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां दबिश दी और अभियुक्त प्रदीप पाठक पुत्र रामदत्त पाठक निवासी उक्त स्थान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ थाना विन्ध्याचल में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा