छात्रा की मौत को लेकर कांग्रेस के ओडिशा बंद से जनजीवन प्रभावित
कांग्रेस द्वारा बुलाए गए ओडिशा बंद का असर


कांग्रेस द्वारा बुलाए गए ओडिशा बंद का दिखा असर


भुवनेश्वर, 17 जुलाई (हि.स.)। फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज (एफएम कॉलेज), बालेश्वर की एक छात्रा की मौत के विरोध में कांग्रेस द्वारा गुरुवार को बुलाए गए ओडिशा बंद से राज्यभर में जनजीवन प्रभावित रहा। इस बंद को 7 अन्य विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त था। 12 घंटे का यह बंद सुबह 6 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। बंद के कारण सड़क और रेल परिवहन बुरी तरह बाधित हुआ। इस दाैरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यालयों, कॉलेजों और व्यापारिक प्रतिष्ठान एहतियातन बंद रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों के सदस्यों ने प्रमुख चौराहों और सड़कों पर धरना-प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया, जिससे कई शहरों में यातायात जाम की स्थिति बन गई और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।

बालासोर, भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर सहित कई प्रमुख शहरों में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर भी अवरोध खड़ा किया, जिससे एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। बंद के समर्थन में दुकानें, बाजार और निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। निजी शिक्षण संस्थानों ने एहतियातन कक्षाएं स्थगित कर दीं। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया था।

कांग्रेस नेताओं ने एफएम कॉलेज की छात्रा की मौत मामले में राज्य सरकार पर तत्काल कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी