बारिश से मिट्टी में आया कटाव, धंस सकती रिंग रोड
रिंग राेड


जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से जयपुर शहर ही नहीं प्रदेश की अन्य सड़कों का हाल बेहाल है। आगरा रोड से टोंक और टोंक से अजमेर रोड तक 47 किमी लम्बी रिंग रोड पर बारिश से मिट्टी में कटाव आ गया है। इससे सड़क पर धंसने का खतरा मंडराने लगा है। अगर समय रहते मिट्टी के कटाव को दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क धंसने से बड़ा हादसा हो सकता है।

1500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार रिंग रोड पर बारिश के चलते करीब एक दर्जन जगहों पर मिट्टी में कटाव आ गए है। यह सड़क जमीन से करीब पांच से 10 फीट ऊंचाई पर बनाई हुई है। ऊंचाई पर बनी रिंग रोड पर तेज बारिश से मिट्टी में कटाव आ गया है। सड़क के नीचे से दो से पांच फीट तक मिट्टी कट कर बह चुकी है। ऐसे में वहां से किसी भारी वाहन के गुजरने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मिट्टी कटाव के मामले में जोन-9, 10, 12 और 14 में सामने आ रहे है। पानी की निकासी के लिए बनी कई नालियां टूटी रिंग रोड के पानी को निकालने के लिए एनएचएआई ने पक्की नालियां बनाई है। देखभाल के अभाव सहित अन्य कारणों से कई जगहों पर नालियां टूट चुकी है। इससे भी बारिश के दौरान ऊंचाई से पानी बहता है। इससे भी रिंग रोड की मिट्टी में कटाव आ गए है। यहीं नहीं रिंग रोड के निचले हिस्से में भी बारिश के पानी की निकासी के लिए भी नालियां बनाई हुई है। यह नालियां भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे पानी यहा पर बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम में जाने की बजाय रोड के आस-पास जमा हो रहा है। इस सम्बंध में एनएचए आई अधिकारियाें से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्राेजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने फाेन नहीं उठाया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश