Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को व्यापक कार्रवाई की। यहां तीन घंटे से ज्यादा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। जेसीबी की सहायता से पक्के अतिक्रमण हटाए तो वहीं अस्थाई ठेले भी हटाए गए। वहीं इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ना तो मुख्य मार्गों से अतिक्रमण सहन होगा ना ही मुख्य मार्गों पर वाहनों की अवैध पार्किंग। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही होगी। सड़क पर वाहन खड़े होने वाले वाहन जब्त होंगे। इधर, अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के दौरान लोग प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से उलझते दिखे।
चित्तौड़ दुर्ग वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार है और देश-विदेश के पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। ऐसे में नगर परिषद की टीम ने गुरुवार को अप्सरा टॉकीज चौराहे से लेकर गंभीरी पुलिया तक सड़क किनारे फैले अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। यहां अस्थाई और स्थाई निर्माण को हटाया। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद के प्रशासक विनोद मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची और कार्रवाई की। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। साथ ही इस दौरान व्यापारी एवं फुटपाथ पर कब्जा कर बैठे लोग पुलिस एवं प्रशासन से उलझते दिखे। पुलिस ने मौके पर दखलंदाजी की। शहर में मुख्य मार्ग पर हुई कार्यवाही से हड़कंप मच गया। राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई।
कार्रवाई को लेकर नगर परिषद के प्रशासक विनोद मल्होत्रा ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। विगत कुछ दिनों से नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसे और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा। इस कार्रवाई के तहत न केवल ठेले, दुकानों के बाहर बने स्थाई और स्थाई निर्माण हटाए गए, बल्कि दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इधर, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर आमजन में जहां असंतोष देखा गया। वहीं कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला। पुलिस और नगर परिषद की टीम ने संयम और सख्ती दोनों के साथ स्थिति को नियंत्रित रखा। अतिक्रम हटाने में यातायात डिप्टी रामेश्वर चौहान, नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी रमेश चावला, यातायात थानाधिकारी मोतीराम सारण सहित नगर परिषद का जाप्ता और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद था।
यातायात पुलिस को मिली क्रेन, जब्त वाहन
इधर, यातायात पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर चौहान ने कार्यवाही को लेकर बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगर परिषद से एक क्रेन यातायात पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है। इससे शहर में अवैध तरीके से पार्किंग किए गए वाहनों को उठा कर चालान बनाने के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण सहन नहीं होगा।
हटाई गुमटियां, खोला रास्ता
नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इस दौरान कई स्थानों पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया तो बंद पड़ी गुमटियों को भी मौके से ट्रैक्टर में भरा गया। अतिक्रमण दस्ते ने ईदगाह के बाहर बनाए कच्चे टीनशेड और अस्थाई गुमटियों को भी सड़क से दूर करने की कवायद की। वहीं सड़क पर लगे हाथ ठेलों को भी हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही से सड़क मार्ग चौड़ा हो गया वहीं शहरवासियों ने कार्यवाही का प्रशंसा की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल