Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई, 17 जुलाई (हि.स.)। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरावर निवासी पंकज दीक्षित के बेटे संधान दीक्षित का गांव के निकट बुधवार रात अज्ञात बदमाशाें ने मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित के पिता पंकज दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेराें की तलाश शुरू की।
पिहानी कोतवाल विद्यासागर पाल ने उप निरीक्षक तौफीक, गौरव कुमार, राजेंद्र यादव, विमलेश, महेंद्र, शिवम यादव की टीम बनाकर घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। गुरुवार को पुलिस टीम हरिहरपुर पुलिस सहायता केंद्र पर वाहन चेकिंग के दाैरान दो संदिग्ध बाइक सवाराें काे राेक लिया। पूछताछ में युवक लुटेरे निकले। काेतवाल ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे नरेंद्र पासी पुत्र रविंद्र कुमार निवासी अंतरवारी उचौलिया जनपद खीरी व अभिषेक कुमार पुत्र शालिक राम निवासी कुवरपुर वसीठ हैं। चेकिंग में पकड़े गए लुटेराें के कब्जे से तलाशी में बीती रात लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं लूटेराें के कब्जे से बरामद बाइक काे सीज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना