मिशन हरियालो राजस्थान अभियान : ग्रीन स्पेस- आओ करें प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन
jodhpur


जोधपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। मिशन हरियालो राजस्थान के एक पेड़ मां के नाम अभियान की अनूठी प्रेरणा के साथ आदर्श विद्या मंदिर प्रतापनगर में एक विशेष कार्यक्रम ग्रीन स्पेस- आओ करें प्रकृति वंदन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण को जनआंदोलन के रूप में स्थापित करना था।

कमला नेहरू नगर केशव परिसर में आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति, राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, उड़ान फाउंडेशन और जोधपुर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था में उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया का योगदान रहा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, क्षेत्रीय अधिकारी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (अर्बन) कामिनी सोनगरा, आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति के प्रांत अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत और प्रांत सचिव महेन्द्र दवे ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मध्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति गहरी चेतना जगाने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों को करीब तीन सौ पौधे वितरित किए गए, ताकि वे अपने घर-आंगन में इन पौधों की देखभाल कर एक घर एक पेड़ की भावना को मजबूती दे सकें। राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जोधपुर अर्बन की क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई और समस्त लोगों से आग्रह किया कि वे मिले पौधों की पूरी जिम्मेदारी लें और उनका पालन पोषण करें। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में खुद छात्रों एवं अतिथियों द्वारा 21 पौधे लगाए गए, जिससे कार्यक्रम को वास्तविक अर्थों में प्रकृति वंदन बनाया गया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर संघ चालक प्रकाश जीरावला, जोधपुर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जसराज बोथरा, डायरेक्टर अशोक संचेती, समिति अध्यक्ष नरेश चंद्र अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्य मिश्रीलाल प्रजापति, उड़ान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष दुष्यंत व्यास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भोमराज ने सभी अतिथियों, आयोजकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य का निर्माण पेड़-पौधों की छांव में ही संभव है। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को व्यापक स्तर तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश