परीक्षा नियंत्रक ने दी क्लीन चिट : नकल प्रकरण में मंत्री जोगाराम पटेल की पोती को मिली राहत
jodhpur


जोधपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। नकल प्रकरण में कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पोती को राहत मिली है। परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी है।

एमबीएम विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बोम) की बैठक विश्वविद्यालय परिसर में हुई। बैठक में कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पोती का नकल प्रकरण भी रखा गया, जिसमें उसको क्लीन चिट दे दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बोम सदस्यों को उनके एजेंडे के साथ वर्ष 2023-24 में नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों की सूची तो सौंपी, लेकिन वर्ष 2024-25 के विद्यार्थियों की सूची को गोपनीय बता दिया। इसकी सूची दी ही नहीं। बोम बैठक में कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया तो कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने दरकिनार कर दिया।

दरअसल, वर्ष 2024-25 में नकल करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थियों में कानून मंत्री पटेल की पोती का प्रकरण भी शामिल था। नकल प्रकरणों की सूची परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल गुप्ता ने एक-एक लिफाफा खोलकर खुद ही सुनाई। जब कानून मंत्री की पोती का नाम आया तो डॉ. गुप्ता बोले ‘फाउंड नो गिल्टी’। कुल मिलाकर मंत्री की पोती को दोषमुक्त करार दे दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश