इस बार दो दिवसीय होगा सिनेमा महोत्सव: धर्मेंद्र भारती
*सिनेमा महोत्सव 2026 के आयोजन के लिए हुआ बैठक*


*सिनेमा महोत्सव 2026 के आयोजन के लिए हुआ बैठक*


सिनेमा महोत्सव 2026 के आयोजन के लिए हुई बैठक

गोरखपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। सिने रंग फाउंडेशन के तत्वावधान में बेतियाहाता स्थित एक पार्क में आगामी जनवरी माह में फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले सिनेमा महोत्सव की तैयारी पर एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता भोजपुरी फिल्म निर्देशक सुनील मांझी व संचालन रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता अख्तर हुसैन राजा ने किया । बैठक में आए सभी सिने प्रेमियों ने सिनेमा महोत्सव को बेहतर बनाने पर चर्चा की साथ ही गुणवत्तापूर्ण शार्ट फिल्म को इस फेस्टिवल में शामिल करने की बात कही ।

बैठक को संबोधित करते हुए भोजपुरी फिल्म निर्देशक सुनील मांझी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस बात की खुशी है कि शहर में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित होना शुरू हो गया है और इस पर चर्चा करने के लिए दर्जनों फिल्मकार जुटे हैं ‌। इस आयोजन के लिए धर्मेंद्र भारती ने गत वर्ष बहुत मेहनत किए,इस बार हम सब उनके साथ खड़े हैं जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, हम साथ रहेंगे । फिल्म निर्माता मनोज कश्यप, रविंद्र रंगधर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, देशबंधु पांडेय, प्रदीप जायसवाल ने कहा कि शहर में बहुत युवा फिल्मकार हैं जो शॉर्ट फिल्मों का निर्माण तो करते हैं लेकिन उनको कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता, जहां अपनी फिल्मों का प्रदर्शन कर सके । ऐसे में यह फेस्टिवल मिल का पत्थर साबित होगा । इस बार का फेस्टिवल बहुत ही आकर्षक होगा । आगे सिने प्रेमियों ने कहा कि अभी समय है जो भी इस महोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे गुणवत्तापूर्ण फिल्म तैयार कर इस बार फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्मों को शामिल कर सकते हैं । आगामी 22 जनवरी को होने वाले सिनेमा महोत्सव के प्रमुख धर्मेंद्र भारती ने कहा कि गत वर्ष पहली बार जनपद में शॉर्ट फिल्मों का फेस्टिवल रखा जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया । इस बार हम चाहेंगे कि अधिक से अधिक आप लोग इस महोत्सव में हिस्सा लें ताकि फिल्म क्षेत्र में काम करने का लोगों का रुझान बढ़े । शॉर्ट फिल्म महोत्सव जरूर है लेकिन ए बड़े फिल्म के तरफ कार्य करने का प्रेरणा देता है । इस वर्ष का कार्यक्रम दो दिवसीय होगा ।

इस बैठक में सुधीर श्रीवास्तव, राधेश्याम, बेचन सिंह,राम उग्रह सिंह,ओबैदुर्रहमान बाबू भाई, रचना धूलिया, गुड़िया राज, अभिमन्यु पासवान, बैजनाथ मिश्रा, राज किशोर शर्मा, संजय कुमार,मुकेश विद्यार्थी ,समीर अली,रवी रमैया,राम सिंह, शेराज,राजेश कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक, महेश राव, रोहित श्रीवास्तव, विकास चौधरी, गोपाल गुप्ता, रजत, शेखर, नीरज, बाली सिंह ,जय किशन, सोमनाथ, ख्वाजा अजहरुद्दीन, जय श्रीवास्तव, आदि दर्जनों सिने प्रेमियों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार रखे । अंत में आए हुए सभी आगंतुकों के प्रतीक युवा वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता बेचन सिंह ने आभार प्रकट किया ।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय