भारी बारिश के कारण नौ मील में 2 घंटे बंद रहा मंडी - मनाली मार्ग
मंडी मनाली राजमार्ग पंडोह के पास 9 मील में बंद रहने के दौरान खड़े वाहन।


मंडी, 17 जुलाई (हि.स.)। भारी बारिश के कारण मंडी पंडोह के बीच नौ मील में मंडी मनाली राष्ट्रीय मार्ग बुधवार शाम को बंद रहा। बारिश के कारण नौ मील में पहले से ही खतरनाक बनी कच्ची पहाड़ी से अचानक भारी भरकम मलबा आ गया। इससे वाहनों की आवाजाही रूक गई। पंडोह पुलिस चौकी से भी टीम मौका पर पहुंची तथा फोरलेन की मशीनरी भी मौके पर आई। तेज बारिश के चलते मलबा हटाने का काम बारिश के थमने के बाद शुरू हुआ और उसके बाद सवा सात बजे के लगभग यह मार्ग बहाल हो गया। इस दौरान मीलों तक इस अति व्यस्त मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। बाद में रास्ता खुल जाने पर भी यातायात को सामान्य करने में काफी वक्त लग गया।

मंडी से पंडोह के बीच चार मील, छह मील, सात मील व नौ मील समेत कैंची मोड़ व डयोड नाला में यह मार्ग खतरनाक बना हुआ है। बार बार भूसख्लन हो रहा है। प्रशासन पुलिस ने इस मार्ग पर आने जाने वालों को सावधानी बरतने को कहा है ताकि कोई जानी नुकसान न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा