Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 17 जुलाई (हि.स.) । जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। जीआरएम स्कूल में बस के नीचे आकर बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने ड्राइवर और स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के डोहरा रोड स्थित ग्राम इटौवा बेनीराम के जीआरएम स्कूल की है। मृतक की पहचान भोजीपुरा के अटामांडा गांव निवासी 25 वर्षीय सोमपाल पुत्र वुधसेन के रूप में हुई है। वह इज्जतनगर के वसंत विहार कॉलोनी में किराए पर रहकर स्कूल में बतौर बस कंडक्टर काम कर रहा था। गुरुवार सुबह रोज की तरह सोमपाल ड्यूटी पर स्कूल पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस परिसर में खड़ी थी और सोमपाल उसी के सामने खड़ा था। इसी दौरान बस चालक ने बिना देखे अचानक वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे बस की चपेट में आकर सोमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई गौरव मिश्रा ने बताया कि सोमपाल परिवार का तीसरा बेटा था और घर की आर्थिक जिम्मेदारियां उसी के कंधों पर थीं। वह बेहद मेहनती और जिम्मेदार युवक था। गौरव का कहना है कि अगर ड्राइवर और स्कूल प्रशासन थोड़ी सी भी सावधानी बरतते, तो यह हादसा टल सकता था। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चन्द्र प्रकाश शुक्ला बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि जांच में लापरवाही की पुष्टि होती है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार