जापान ओपन से बाहर हुए लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग
नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। भारतीय शटलरों का जापान ओपन में संघर्ष जारी रहा, जहां लक्ष्य सेन और पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। लक्ष्य सेन का अस्थि
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी


नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। भारतीय शटलरों का जापान ओपन में संघर्ष जारी रहा, जहां लक्ष्य सेन और पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए।

लक्ष्य सेन का अस्थिर प्रदर्शन एक बार फिर देखने को मिला। उन्हें जापान के कोडाई नराोका के खिलाफ 19-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे चले इस पुरुष एकल मुकाबले में 23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी पहले राउंड में चीन के वांग झेंग शिंग को 21-11, 21-18 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह उस लय को बरकरार नहीं रख सके।

पुरुष युगल में सात्विक और चिराग को चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी लियांग वेई कांग और वांग चांग से 22-24, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला पूर्व विश्व नंबर 1 जोड़ियों के बीच हुआ था। पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता लियांग और वांग ने इस जीत के साथ भारतीय जोड़ी के खिलाफ अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड को 7-2 कर लिया।

भारतीय जोड़ी ने धीमी शुरुआत के बाद पहला गेम 18-14 की बढ़त के साथ अपने पक्ष में लाने की कोशिश की, लेकिन निर्णायक क्षणों में चूक के चलते वह गेम हार गए। दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ियों ने स्मैश और डिफेंस में हुई भारतीय गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए सात्विक-चिराग को लगातार चौथी बार हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे