Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 17 जुलाई (हि स)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का बचाव करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि गांधी परिवार की अहंकारी राजनीति के दिन अब लद चुके हैं। आगे उन्होंने लिखा कि कथित भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में ज़मानत पर विचरण करने वाले गांधी परिवार के अड़ियल नेता राहुल गांधी को जेल की बहुत याद आती है। अब वे असम के उन लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं जिन्होंने न केवल असम बल्कि समूचे उत्तर-पूर्वी राज्यों से कांग्रेस को खदेड़ने में महती भूमिका निभाई है। श्री गांधी को समझना चाहिए कि उनके परिवार की अहंकारी राजनीति के दिन अब लद चुके हैं और देश में अब कानून का राज है।गौरतलब हो कि एक दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि बहुत जल्द हमारे बब्बर शेर असम के मुख्यमंत्री को जेल भिजवाएंगे। इसके बाद असम के मुख्यमंत्री के बचाव में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने बयान दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन