Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर ,17 जुलाई (हि.स.)' | चांदपुर में रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे धनौरा रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल का काबड़ियों से एक्सीडेंट हो गया जिसमें उज्ज्वल पुत्र बबलू व उदित पुत्र रामप्रकाश सियाना बहादुरगढ़ हापुड़ घायल हो गए। दोनों घायलों का शुभम व डॉ पुलकित से इलाज कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीनों व्यक्तियों ने पी रखी थी, जिन्होने शराब के नशे में कावड में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरी मोटरसाइकिल गिरने पर दो मोटरसाइकिल सवार हुए घायल हो गए, दोनों घायलों को हरविंदर कुमार बबली पुलकित शर्मा व शुभम् की मदद से समाज सेवी शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने पुलिस की मदद से सीएचसी चांदपुर में भर्ती कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र