Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के अध्यक्ष कालिकेश नारायण सिंह देव को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) की ई-स्पोर्ट्स, ई-गेम्स और तकनीकी नवाचार समिति का अंतरिम चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल प्रशासन में भारत के बढ़ते प्रभाव के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है।
आईएसएसएफ मुख्यालय, म्यूनिख ने एक औपचारिक पत्र के माध्यम से पुष्टि की है, जिस पर आईएसएसएफ अध्यक्ष लुसियानो रोसी और महासचिव एलेसांद्रो निकोत्रा दी सैन जियाकोमो के हस्ताक्षर हैं। यह नवगठित समिति आईएसएसएफ की एक रणनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्य वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी प्रारूपों, ई-शूटिंग प्रतियोगिताओं और निर्णायक तथा प्रशिक्षण तकनीकों में नवाचार जैसे उभरते डिजिटल और तकनीकी रुझानों का पता लगाना और उन्हें एकीकृत करना है।
अपनी नियुक्ति पर कालिकेश सिंह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मुझे इस रोमांचक जिम्मेदारी के लिए चुने जाने पर गहरा सम्मान महसूस हो रहा है। खेल का भविष्य तकनीक और पहुंच के संगम में निहित है। जब हम वर्चुअल और ई-शूटिंग को मुख्यधारा में लाने के लिए रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, तो मैं वैश्विक विशेषज्ञों के साथ मिलकर शूटिंग समुदाय के लिए एक समावेशी और नवाचार-संचालित भविष्य आकार देने की दिशा में कार्य करने को लेकर उत्साहित हूं।”
सिंह देव की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत का शूटिंग खेल पारिस्थितिकी तंत्र तेजी से विकसित हो रहा है, जहां युवा खिलाड़ी और कोच प्रशिक्षण में तकनीक को अपना रहे हैं, और प्रशंसक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहले से कहीं अधिक जुड़ाव दिखा रहे हैं। एनआरएआई के अध्यक्ष के रूप में सिंह देव ने पारदर्शिता, एथलीट-केंद्रित नीतियों और जमीनी स्तर पर विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुधारों का नेतृत्व किया है। आईएसएसएफ समिति में उनका नेतृत्व वैश्विक शूटिंग खेल नवाचार में भारत के योगदान को और आगे ले जाने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे