Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 17 जुलाई, (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने एक त्वरित और सराहनीय कार्रवाई करते हुए, घटना के 24 घंटे के भीतर एक चोरी हुई यात्री बस को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया, जो अपराध से निपटने में उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी समन्वय को दर्शाता है।
16 जुलाई, 2025 को भारत भूषण, पुत्र कृष्ण लाल, निवासी सुंगल मोड़, अखनूर ने अखनूर क्षेत्र से अपनी बस जिसका पंजीकरण संख्या जेके 02 बीके 0346 है के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया और लापता वाहन का पता लगाने के लिए इंस्पेक्टर संजीव चिब, एसएचओ अखनूर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया।
गहन और समन्वित प्रयासों के बाद टीम ने दोमाना पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पटोली क्षेत् में चोरी हुई बस का सफलतापूर्वक पता लगा लिया। वाहन सुरक्षित अवस्था में बरामद कर लिया गया।
चोरी में शामिल व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जाँच जारी है।
समय पर हुई यह बरामदगी सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जम्मू-कश्मीर पुलिस के समर्पण को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता