पांच लाख के गांजे के साथ अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार
भाईपुर बाजार से गिरफ्तार अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर।


- जमालपुर पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी

मीरजापुर, 17 जुलाई (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गुरुवार को जमालपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भाईपुर बाजार से एक अंतर्जनपदीय शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान विनोद यादव पुत्र गामा यादव निवासी मुडियारी बनतरवा, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके पास से बोरे में भरकर रखे गए 10 बंडलों में कुल 20 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ के दौरान तस्कर ने गांजा की तस्करी को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा