मध्‍य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, 54 बड़े बांधों में बढ़ा पानी, आज 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- प्रदेश में अब तक 72 फीसदी अधिक बारिश दर्ज भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.) । मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। इस वजह से नदी नाले उफान पर है। पिछले एक महीने से जारी तेज बारिश की वजह से कुल 54 बड़े बांधों में पानी बढ़ गया है। जोहिला, बरगी, बाणसागर
बाणसागर और सतपुड़ा डेम के गेट खोले गए


- प्रदेश में अब तक 72 फीसदी अधिक बारिश दर्ज

भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.) । मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। इस वजह से नदी नाले उफान पर है। पिछले एक महीने से जारी तेज बारिश की वजह से कुल 54 बड़े बांधों में पानी बढ़ गया है। जोहिला, बरगी, बाणसागर, सतपुड़ा समेत कई डैम तो ओवरफ्लो भी हो रहे हैं। इनके गेट खोलने पड़े हैं। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भी ग्वालियर समेत प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके चलते सीजन में अब तक 72 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। इस वजह से उत्तरी हिस्से में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में औसत 18.5 इंच बारिश हो चुकी है। इस बार पूर्वी हिस्से में मानसून मेहरबान रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, उनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना शामिल हैं। यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

इससे पहले बुधवार को जबलपुर-ग्वालियर में 9 घंटे के अंदर 1.1 इंच पानी गिर गया। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में पौन इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसी तरह रतलाम, उज्जैन, दमोह, छतरपुर के खजुराहो, रीवा, सीधी, बालाघाट, शहडोल, शिवपुरी, डिंडौरी, मऊगंज, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में शाम को मौसम बदला। रात में हल्की बारिश भी हुई। आलीराजपुर में लगातार बारिश से उर नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ गया। शहडोल के बाणसागर डैम के 8 गेट खोल दिए गए। वहीं, बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट 2 फीट तक खोले गए।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत