गुरुग्राम: हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी का फर्जी प्रोफेसर बन नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
नौकरी लगवाने का आरोपी पुलिस हिरासत में।


-पुलिस ने ठगी के इस केस में एक आरोपी किया गिरफ्तार

गुरुग्राम, 17 जुलाई (हि.स.)। फर्जी प्रोफेसर बनकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर लगवाने के नाम पर 80 हजार रुपये ठगे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में 28 फरवरी 2025 को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि एक व्यक्ति ने उसको कॉल करके हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बदले में उसने 80 हजार रुपये मांगे। आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर उ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अपराध शाखा मानेसर के प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने इस केस में एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान विनोद कुमार (उम्र-44 वर्ष, शिक्षा 12वीं) निवासी नजदीक भादवास मोहल्ला, जिला रेवाड़ी के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि में से 45 हजार रुपए की राशि जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी, वह बैंक खाता आरोपी विनोद का था। आरोपी विनोद ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विनोद को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर