Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को बिहार में पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 7,217 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यस करेंगे। वो 53 वीं बार बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे ।
यह जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दी। चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा-नरकटियागंज के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे आईआई. अपग्रेडेशन ऑफ़ ट्रेक्शन सिस्टम इन भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन ,वंदे भारत ट्रेनों, पाटलिपुत्र के लिए रखरखाव बुनियादी ढांचे के निकाल,आईवी. ऑटोमेटिक सिगनलिंग बिटवीन भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन और एनएच-319 (पुराना एनएच-30) का 4एल आरा बाईपास (असनी से बावनपाली) का शिलान्यस करेंगे ।
चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एनएच-319 के परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) खंड को 4 लेन , एनएच 3330 पर सरवन-चकाई के पक्के शोल्डर सहित दो लेन का सुधार, कुल लंबाई 15.972 किमी, कटिहार जिले में एनएच-81 के पक्के कंधे के साथ 2 लेन का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण अन्य परियोजनाएं का भी उद्घाटन करेंगे ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के मन में बिहार बसता है। प्रधानमंत्री की यात्राओं से बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास को लगातार ऊर्जा मिल रही है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी