Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 17 जुलाई (हि.स.)। जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लामाना पुलिया के पास हुआ।
एएसआई हुकुम सिंह ने बताया कि कार में सवार पांच युवक किसी कार्य से अजमेर की ओर आ रहे थे, तभी लामाना कट के पास उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना भयानक था कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल अजमेर में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई हुकुम सिंह ने बताया कि मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में सभी युवक डीडवाना जिले के चौसला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह हादसा क्षेत्र में शोक का कारण बन गया है और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल व मोर्चरी पहुंच रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित