पूर्व कुलपति आचार्य बंसल के सम्मान में समारोह आयोजित, बाेले मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का किया कार्य
पूर्व कुलपति आचार्य बंसल के सम्मान में समारोह आयोजित


शिमला, 17 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और वर्तमान में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में आचार्य बंसल ने इस सम्मान समारोह के आयोजन के लिए वर्तमान कुलपति आचार्य महावीर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परंपरा शुरू करना सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि उनके तीन वर्षों के कार्यकाल में सभी कर्मचारियों और छात्रों के सहयोग से विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यभार संभालते समय विश्वविद्यालय में परीक्षाओं और परिणामों को लेकर समस्याएं थीं जिनके समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक के साथ मिलकर सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई। आज समयबद्ध ढंग से परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं जिससे छात्रों को राहत मिली है।

आचार्य बंसल ने वित्तीय प्रबंधन की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरपस फंड को मज़बूत करने के लिए वित्त अधिकारी से प्रारूप तैयार करवाया गया, जिससे फंड 200 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही प्रो. राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में रिसोर्स मोबिलाइजेशन समिति का गठन किया गया, जिसने उत्कृष्ट कार्य किया और विश्वविद्यालय को मेरु योजना के तहत 100 करोड़ और एनआरएफ (नेशनल रिसर्च फाउंडेशन) के तहत 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ।

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की दिशा में विश्वविद्यालय अब अंतिम चरण में है। उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय समुदाय शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रति-कुलपति आचार्य राजेन्द्र वर्मा ने आचार्य बंसल के साथ कार्य करने के अनुभव को स्मरण करते हुए कहा कि उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला और प्रशासनिक दक्षता को समझने में मदद मिली।

हपुटा के अध्यक्ष प्रो. यशवंत हारटा और हपुटवा के अध्यक्ष प्रो. नितिन व्यास ने भी आचार्य बंसल को उनके सफल कार्यकाल और दो विश्वविद्यालयों का दायित्व निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला