चंपावत विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति संवाद: जिलाधिकारी ने छात्रों से किया संवाद
जिलाधिकारी को सुनते छात्र छात्रांए


पात्र छात्रों को संबोधित करते जिलाधिकारी


चंपावत, 17 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,चंपावत परिसर में नशा मुक्ति एवं जन-जागरूकता विषयक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताई और युवाओं से इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि युवा समाज की दिशा तय करते हैं, और यदि वे चाहें तो नशे के खिलाफ एक मजबूत जागरूकता अभियान चला सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि यदि वे अपने आस-पास किसी प्रकार की अवैध नशे से संबंधित गतिविधि देखें, तो उसकी सूचना बिना किसी भय के पुलिस या प्रशासन को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, और प्रशासन द्वारा उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जाएगा।

उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए बताया कि यह न केवल व्यक्ति की मानसिक व शारीरिक क्षमता को क्षीण करता है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है। उन्होंने युवाओं से न केवल स्वयं नशे से दूर रहने, बल्कि अपने मित्रों, परिवार और समुदाय को भी इसके खिलाफ जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी संकल्प लिया कि वे नशा मुक्त समाज की स्थापना में सक्रिय योगदान देंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल,मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी

कॉलेज स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी