Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 17 जुलाई (हि.स.)। पुराने विवाद के चलते वैभव रावत और उनके साथियों पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपितों काे पुलिस ने खाण्डगांव पार्किग के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपित हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट अभी फरार चल रहा है।
ऋषिकेश के वैभव रावत पुत्र दिनेश रावत, निवासी शिव विहार कालोनी गुमानीवाला, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ने 12 जुलाई को तहरीर दी। उन्हाेंने बताया कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज व अन्य व्यक्तियों ने बैराज रोड ऋषिकेश एक वाहन में आए और उस पर व उसके साथियों पर फायर कर मौके से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसओजी की टीम गठित करने के निर्देश दिए।
टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों का अवलोकन कर मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की और आज हिंमाशु उर्फ प्रशांत, दीक्षित कुमार एवं विशाल कश्यप उर्फ सूटर को 03 अदद देशी तंमचे (दो -315 बोर व 01- 12 बोर ) व तीन जिंदा कारतूस ( 02 -315 बोर व 01- 12 बोर ) के साथ खाण्डगांव पार्किग के पास से गिरफ्तार किया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि हर्ष चौधरी का वैभव रावत से पुराना विवाद था। हर्ष ने वैभव और उनके साथियों को डराने के लिए ऋषिकेश बुलाया था। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक योगेश चन्द खुमरियाल, निखिलेश बिष्ट, विनय शर्मा, राजकुमार, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल मनमोद राणा नवनीत सिह, शीशपाल व मनोज कुमार शामिल रहे।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल