Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवादा जिले के राजौली प्रखण्ड के धमनी गांव से सवैयाटॉड़ पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित झरना खुरी नदी के पास पानी से बह गई एप्रोच सड़क का गुरुवार को डीएम रवि प्रकाश ने निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों से एक-एक बिंदु पर जानकारी ली और निर्देश दिया कि आवागमन को तुरंत बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी के किनारे डायवर्सन (साइड ट्रैक) बनाकर शनिवार तक हर हाल में लोगों का आना-जाना शुरू करवा दिया जाए ।ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी खत्म हो सके।
इस दौरान एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन, सीओ गुफरान मझहरी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार और जेई पंकज कुमार भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि यह पुल धमनी गांव से लगभग एक किलोमीटर आगे स्थित है, जो मंगलवार की देर रात तेज बारिश और पानी के बहाव से बह गया था। इससे एक दर्जन गांवों के करीब 10 हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन