छत्तीसगढ़ : आशिकी पान मसाला की निर्माण फैक्ट्री समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर डीजीजीआई की दबिश , कई अहम दस्तावेज जब्त
रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बुधवार देर शाम से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस(डीजीजीआई ) दिल्ली की 9 सदस्यीय टीम की रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव जिले में छापामारी जारी है। डीजीजीआई की टीम आशिकी पान मसाला की निर्माण फैक्ट्र
छत्तीसगढ़ : आशिकी पान मसाला की निर्माण फैक्ट्री समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर डीजीजीआई की दबिश , कई अहम दस्तावेज जब्त


रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बुधवार देर शाम से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस(डीजीजीआई ) दिल्ली की 9 सदस्यीय टीम की रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव जिले में छापामारी जारी है।

डीजीजीआई की टीम आशिकी पान मसाला की निर्माण फैक्ट्री समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर जांच कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आशिकी पान मसाला के फ्रेंचाइजी नरेश मोटलानी के राजनांदगांव जिले स्थित निर्माण फैक्ट्री , प्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर विश्वनाथ काबरा के ठिकानों तथा दुर्ग और भिलाई में भी आशिकी पान मसाला के अन्य ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है। डीजीजीआई की टीम विश्वनाथ काबरा के रायपुर स्थित शहीद स्मारक कॉम्प्लेक्स के दफ्तर और मोवा स्थित कूल होम्स के घर में भी दबिश दी है। टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़ी शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में बोगस बिल, इलेक्ट्रानिक डिवाइज, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, फैक्स मशीन समेत कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि लगभग 60 करोड़ की टैक्स चोरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा