सावन में सौहार्द बिगाड़ने की साजिश! काशीपुर के शिव मंदिर में भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
बरेली, 17 जुलाई (हि.स.) । सावन के पावन माह में धर्म-संवेदनाओं को चोट पहुंचाने की साजिश सामने आई है। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार देर रात अराजक तत्वों ने भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को खंडित कर दिया
काशीपुर गांव के शिव मंदिर में खंडित भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा के पास जुटे आक्रोशित ग्रामीण, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल


काशीपुर गांव के शिव मंदिर में खंडित भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा के पास जुटे आक्रोशित ग्रामीण, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल


बरेली, 17 जुलाई (हि.स.) । सावन के पावन माह में धर्म-संवेदनाओं को चोट पहुंचाने की साजिश सामने आई है। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार देर रात अराजक तत्वों ने भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को खंडित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में एकत्र होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

सूचना पर उपजिलाधिकारी, सीओ नवाबगंज गौरव सिंह, थाना प्रभारी हाफिजगंज पवन कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और जल्द मूर्ति पुनर्स्थापना का आश्वासन दिया।

महिला ने देखी क्षतिग्रस्त मूर्ति, गांव में मचा कोहराम

बुधवार तड़के मंदिर पहुंची एक महिला ने जब भगवान कार्तिकेय की टूटी हुई मूर्ति देखी तो तत्काल गांव वालों को जानकारी दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मंदिर पर जुट गई। लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और घटना के विरोध में गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रामीण विनोद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मंदिर का ताला बाहर से बंद मिलने पर आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दरवाजे को बंद कर फरार हो गए।

गंगापुर की घटना से जोड़कर देख रहे ग्रामीण

इस घटना को कुछ दिन पहले नवाबगंज क्षेत्र के बड़ागांव के मजरा गंगापुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। उस मामले में एक शिक्षक समेत 19 लोगों पर केस दर्ज हुआ था, और तत्कालीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि गंगापुर प्रकरण के बाद एक विशेष जाति में नाराजगी थी और मंदिर की प्रतिमा खंडित करना उसी का बदला हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस एंगल पर कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार किया है।

सीओ ने कहा– जल्द होगी गिरफ्तारी

सीओ नवाबगंज गौरव सिंह ने बताया कि भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को खंडित करने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार