राजभवन में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
धरने पर बैठे माहरा।


देहरादून, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में पंचायत चुनावों में कथित अनियमितताओं और राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को राजभवन के बाहर धरना देते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें पुलिस लाइन में छोड़ दिया गया।करन माहरा ने राज्यपाल को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया कि सुशील कुमार ने पंचायत चुनावों में निकाय मतदाताओं को मतदान का अधिकार दिया है, जाे असंवैधानिक है। उन्होंने दावा किया कि सुशील कुमार भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्काल पद से हटाया जाए।कांग्रेस के अनुसार, माहरा ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था, जो न मिलने पर उन्होंने राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। कांग्रेस अध्यक्ष माहरा राजभवन के बाहर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया, लेकिन विरोध के दौरान पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें गिरफ्तार किया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और प्रदेश सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

----

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल