Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 17 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर सावन माह में कांवड़ियों और शिवभक्तों के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा कर स्थिति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान भी जा सकते हैं। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को वे वसंता कॉलेज में बिरसा मुंडा और जनजातीय समाज से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही, जेल रोड पर नव निर्मित संगीत पथ का भी निरीक्षण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री गुरुवार शाम 4:30 बजे जनपद चंदौली से वाराणसी पहुंचेंगे और सीधे सर्किट हाउस जाकर समीक्षा बैठक करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी