टनकपुर में 1.560 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार चरस तस्कर


चंपावत, 17 जुलाई (हि.स.)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस निरंतर निगरानी अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश और क्षेत्राधिकारी चम्पावत, टनकपुर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना रीठा साहिब पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को सुखीढाग-रीठा साहिब मार्ग पर मच्छाड़ के समीप एक युवक को 1.560 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान जनपद नैनीताल के ग्राम अधोडा निवासी पंकज सिंह मेहरा (24), के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से चरस को अधोडा क्षेत्र से एकत्र कर टनकपुर में ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य कर रहा था। वह ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा है, जिसके आड़ में यह कारोबार कर रहा था।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही ऐसे तस्करों की अवैध संपत्तियों की भी पहचान कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

अभियान में एसओ रीठा साहिब कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, मतलूब खांन, महेन्द्र डगवाल, गणेश सिंह, पूरन नाथ गोस्वामी, रचनावती, सूरज कुमार, नासिर हुसैन शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी