मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 जुलाई को कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 जुलाई को कैबिनेट की बैठक


पटना, 17 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 जुलाई से शुरु हो रहे विधानमंडल के मॉनसून सत्र से पहले शुक्रवार 18 जुलाई कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

मंत्रिमंडल विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इससे पहले मंगलवार 15 जुलाई को भी कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें राज्य में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की घोषणा के साथ ही कई बड़े निर्णय लिए गए थे। अब एक बार से कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में राज्य के लिय कई बड़े फैसले होंगे।

इसके पहले मंगलवार को हुई बैठक में कुल 30 एजेंडों को मंजूरी दी गई थी।

कैबिनेट की बैठक के बाद शाम 6 बजे प्रेस ब्रीफिंग भी की जाएगी, जिसमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव की अगले कुछ सप्ताह में होने वाली घोषणा के पहले राज्य मंत्रिमंडल द्वारा जनता को बड़ी सौगातों को देने में इस कैबिनेट बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी