सीएम योगी पहुंचे वाराणसी,विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे
सीएम योगी पुलिस लाइन में


वाराणसी,17 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरे, जहां जनप्रतिनिधियों, राज्य मंत्रियों, भाजपा पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लाइन से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए, जहां वह जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सावन माह में होने वाले आयोजनों और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वह बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और श्रावण मास में कांवड़ियों एवं शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेंगे।

सीएम योगी सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान का दौरा भी कर सकते हैं। रात्रि विश्राम के लिए वे देर शाम वापस सर्किट हाउस लौटेंगे। शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री वाराणसी से रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी