अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी आज विधानसभा का घेराव करेंगे
रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी आज गुरुवार काे रायपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। प्रदेशभर से करीब 16 हजार कर्मचारी नवा रायपुर के धरना स्थल पर जुटेंगे और वहां से मार्च निकालेंगे। इससे पहले बुधव
एनएचएम कर्मचारी प्रदर्शन करते फाइल फाेटाे


रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी आज गुरुवार काे रायपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। प्रदेशभर से करीब 16 हजार कर्मचारी नवा रायपुर के धरना स्थल पर जुटेंगे और वहां से मार्च निकालेंगे। इससे पहले बुधवार को ताली-थाली बजाकर जिलों में रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन 10 जुलाई से जारी है। एनएचएम कर्मचारियाें का कहना है कि शिक्षा विभाग की तर्ज पर एनएचएम कर्मियों का संविलियन किया जाए और जब तक नीति नहीं बनती, तब तक नियमित भर्तियों में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल