पहाड़ से पत्थर गिरने पर भाई-बहन की मौत
शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाते लोग


दार्जिलिंग, 17 जुलाई (हि.स.)। एक तरफ भारी बारिश, ऊपर से पहाड़ पर भूस्खलन। पेयजल भरते समय पहाड़ से पत्थर गिरने से छह साल की बच्ची सहित दो की मौत हो गई। घटना दार्जिलिंग के बिजनबाड़ी ब्लॉक के गोके इलाके में हुई। मृतकों की पहचान छह साल की सामंथा लिंबू और प्रणील योगी के रूप में हुई है। दोनों शवों को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए दार्जिलिंग जिला अस्पताल भेजा गया है।

मृतक के चाचा उदय लिंबू ने बताया कि पिछले भारी बारिश के कारण भूस्खलन से पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। छह साल की सामंथा अपने भाई प्रणील और मां के साथ पानी लेने गई थी। भूस्खलन के नीचे दबे पानी के पाइप की मरम्मत करते समय अचानक ऊपर से एक बड़ा पत्थर लुढ़कर नीचे गिर गया। जिससे दोनों भाई-बहन पत्थर में दब गए। घटना में प्रणील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाते समय सामंथा की भी मौत हो गई। हालांकि, बच्ची की मां सुरक्षित है क्योंकि वह कुछ दूरी पर थी। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार