पूर्वी भारत से उत्तराखंड जाने वाले मार्गों को ब्रॉड जोड़ने की कवायद
हल्द्वानी, 17 जुलाई (हि.स.)। रेलवे ने ब्रॉड गेज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण को अनुमति दे दी है। इसमें पूर्वी भारत से पीलीभीत और उत्तराखंड जाने वाले मार्गों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। पूर्वोतर रेलवे ग
ब्रॉड गेज


हल्द्वानी, 17 जुलाई (हि.स.)। रेलवे ने ब्रॉड गेज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण को अनुमति दे दी है। इसमें पूर्वी भारत से पीलीभीत और उत्तराखंड जाने वाले मार्गों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी।

पूर्वोतर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेल मंत्रालय ने हिमालय को तराई में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के मध्य नई लाइन निर्माण व मैलानी-भीरा खोरों (16 किमी) एवं नानपारा-रायनोझा (13 किमी) के आगमान परिवर्तन के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है।

इस रेलवे लाइन के ब्रॉड गेज होने से दिल्ली सहित देश के पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में जाने और पूर्वी भारत से पीलीभीत व उत्तराखंड जाने के लिए भी एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। इससे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां के वन्य एवं कृषि उत्पादों को विपणन के लिए महानगरों में सीधी ट्रेन की सुविधा से भेजा जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI