Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 17 जुलाई (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में करसान रोड पर रात के अंधेरे में बाइक सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इन युवकों ने घरों के बाहर खड़ी दर्जनों कारों के पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। जिससे कार मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवकों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। घटना के बाद कार स्वामियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।
बता दें कि, बुधवार की देर रात कुछ बाइक सवार युवक रात के समय करसान रोड पर पहुंचे और उन्होंने घरों के बाहर खड़ी कारों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि युवकों ने जानबूझकर कारों के शीशे तोड़े और फिर तेज रफ्तार से वहां से भाग निकले। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इस वारदात में दर्जनों कारों के शीशे टूट गए, जिससे कार मालिकों को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
जीसान, सलीम, जावेद, कार मालिक ने बताया, रात में हम सो रहे थे कि अचानक शीशे टूटने की आवाज सुनाई दी। जब बाहर निकले तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है। पड़ोसियों की कारों के भी शीशे टूटे हुए थे। वहीं, कार मालिकों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी है। उरई कोतवाली के प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि घटना गंभीर है और हम दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा