Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी संगठन को नया रूप देने और उसे और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संगठन को गति देने के लिए तीन चरणों में विभिन्न जिलों का दौरा शुरू किया है। ग्वालियर से इस अभियान की शुरुआत होगी। हेमंत खण्डेलवाल आज(गुरुवार काे) ग्वालियर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे ग्वालियर में संभागीय बैठक लेंगे, जहां संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा होगी। इसके बाद वे जबलपुर और रीवा संभाग का दौरा करेंगे।
बीजेपी मीडिया प्रदेश प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल दोपहर 1.20 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद हेमंत खण्डेलवाल रात्रि 8 बजे शीतला सहाय कैंसर हॉस्पिटल परिसर में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल 19 जुलाई को जबलपुर में संभागीय बैठक करेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे, उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे और भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी संबंधित जिला अध्यक्षों को सौंपी गई है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर जिले में संगठन की गतिविधियां सुचारू रूप से चलें और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे