बीएलओ सुपरवाइजर व बूथ स्तर अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागी।


मंडी, 17 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला की करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एसडीएम सभागार में संपन्न हो गई। कार्यशाला का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुदृढ़ बनाना था, जिसमें बीएलओ सुपरवाइजर व बूथ स्तर अधिकारियों को उनके कर्तव्यों, नवीनतम दिशा-निर्देशों, और प्रौद्योगिकी के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

मास्टर ट्रेनर पूर्ण चंद ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 से 17 जुलाई तक राष्ट्रीय स्तर पर सभी बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत करसोग (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 14 से 16 जुलाई तक आयोजित की गई।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर पूर्ण चंद ने बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के नवीनीकरण, नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत या किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया।

उन्होंने सभी बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन ऐप, बीएलओ ऐप, फॉर्म 6, 7 और 8 के बारे में भी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला के दौरान बीएलओ द्वारा लघु नाटक के माध्यम से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग से कानूनगो एवं रिसोर्स पर्सन संतोष कुमार, टेक्निकल रिसोर्स पर्सन नरेंद्र कुमार वर्मा, निर्वाचन विभाग से कनिष्ठ कार्यालय सहायक प्रेम सहित बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा