Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 17 जुलाई (हि.स.)। जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 के लिए आयोजित चुनाव में गुरुवार को अशोक कुमार विजयवर्गीय को जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
निर्वाचन पदाधिकारी कमल कुमार लाठ ने बताया कि 8 जुलाई से शुरू चुनाव प्रक्रिया में दो प्रत्याशियों अशोक कुमार विजयवर्गीय और रुपेश अग्रवाल ने नामांकन पत्र भरा था। लेकिन बाद में रुपेश अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
एकमात्र प्रत्याशी बचे रहने के कारण अशोक कुमार विजयवर्गीय को निर्वाचन प्रमाण-पत्र देकर विजय घोषित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।
इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, ललित शर्मा, अशोक अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, श्याम गोयनका, गौरी शंकर चिरानिया, अनिल मुरारका, नारायण पाड़िया, सुरेश पोद्दार, रमेश चौमाल, शिव बजाज, अनूप केडिया, रुपेश अग्रवाल, नरेश मित्तल, मनोज शर्मा और जीवन वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
चुनाव के दौरान सम्मेलन के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में सफलता के लिए बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक