तीन दिवसीय भविष्य युवा नेता बूट कैम्प का हुआ शुभारंभ
अररिया फोटो:युवा प्रशिक्षण का उद्घाटन करते विधायक और अन्य


अररिया 17 जुलाई(हि.स.)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की जिला ईकाई मेरा युवा भारत की ओर से गुरुवार को फारबिसगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में तीन दिवसीय भविष्य युवा नेता बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसका उद्घाटन विधायक विद्यासागर केशरी एवं जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, प्राचार्य आफताब आलम डायट,चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

मौके पर अपने संबोधन में विधायक विद्यासागर केशरी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा दी।वही चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि आजादी 100वीं वर्षगांठ वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को मद्देनजर रखते हुए युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास जरूरी है। मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित यह भविष्य युवा नेता बूट कैंप युवाओं में रचनात्मक और सकारात्मक सोच के साथ ना सिर्फ खुला संवाद की क्षमता आत्म विश्वास को विकसित करेगा, बल्कि समाज और राष्ट्र में योगदान के लिए प्रेरित करेगा,जिससे युवा अपने जीवन का सबसे निर्णायक चरण को सही दिशा में कदम बढ़ाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।

प्रशिक्षण में हार्ट फुलनेस की ओर से आए प्रशिक्षक विनोद आग्रहरि, शरद झावर एवं सिमरन द्वारा युवाओं को हार्ट फुलनेस रिलेशनशिप, हृदय-मन-शरीर के सामंजस्य, भावनात्मक विकास, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डिजिटल तकनीक के सदुपयोग और दुरुपयोग, मानसिक तनाव प्रबंधन, नेतृत्व विकास, वित्तीय समावेशन और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं को जागरूक किया गया।

जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण भावी युवा नेताओं को समग्र रूप से तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम 19 जुलाई तक चलेगा,जिसमें युवाओं को विभिन्न सामाजिक, तकनीकी और नेतृत्व से संबंधित कार्यशालाओं से होकर गुजरना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर