Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 17 जुलाई (हि.स.)। चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर रस्सी से बांधकर झाड़ियों के पीछे फेंक दिया जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग पाई । प्राप्त विवरण के अनुसार बीते बुधवार की रात चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उन्हें रस्सी से बांधकर स्टेशन के पीछे लगी झाड़ियों में फेंक दिया।
जब रेलवे स्टेशन पर लगातार फोन की घंटी बजती रही और कोई जवाब नहीं मिला तो रेलवे कर्मचारियों को संदेह हुआ। कर्मचारियों द्वारा काफी खोजबीन के बाद सुभाष चंद्र विश्वकर्मा को बेहोशी की हालत में स्टेशन के पीछे झाड़ियों में पाया गया। इसकी सूचना तत्काल उच्च रेलवे अधिकारियों को दी गई। तथा उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया जहां हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर 1 से 2 घंटे तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित रहा। क्योंकि चौकाघाट स्टेशन पर कोई पॉइंट मैन नहीं था। इसलिए इस घटना की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी। जब घाघरा घाट स्टेशन से पॉइंट मैन भेजा गया और स्टेशन मास्टर से संपर्क नहीं हो पाया तब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया।
स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि यह घटना देर रात घटी है, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग पाई। आरपीएफ प्रभारी अजमेर सिंह यादव ने बताया कि जांच चल रही है । क्या सच्चाई है जल्दी पता चल जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी