ट्रेलर और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर रूप से घायल
ट्रेलर और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर रूप से घायल


जौनपुर ,17 जुलाई (हि.स.)। खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल व मृतक अंबेडकर नगर जिले के निवासी हैं।

इस संबंध में गुरुवार को थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब ट्रैक्टर सवार तीनों व्यक्ति जौनपुर पुलिस लाइन में ईंट उतारकर अपने जिले अंबेडकर नगर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।मृतक की पहचान महेंद्र (28) के रूप में हुई।हादसे में ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र पुत्र नोहरलाल (28)निवासी अमीनपुरवा, थाना इब्राहिमपुर अंबेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक की दो वर्षीय बेटी है और घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों की पहचान चिरजो पुत्र मगरु (74), निवासी दराफपुर,राजकुमार पुत्र रामदुलार, निवासी भरौली, थाना जलालपुर के रूप में हुई है। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवा दिया है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है। परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव