मीट शॉप पर दोहरे हत्याकांड के चार आरोपित पकड़े गए
मीट शॉप पर दोहरी हत्या के 5 आरोपी पकड़े गए


अजमेर, 17 जुलाई (हि.स.)। अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित किसान भवन के पास स्थित पाकिज़ा मीट शॉप पर दो दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस बर्बर हमले की वजह मीट की कीमतों में अंतर को लेकर उपजा व्यावसायिक विवाद और सोशल मीडिया पर चली तीखी बहस बनी।

एएसपी हिमांशु जांगिड़ और थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के मास्टरमाइंड यूसुफ कुरैशी समेत तीन आरोपितों एहसान कुरैशी, यूसुफ कुरैशी और इमरान कुरैशी को उपचार के दौरान अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपित लियाकत, जो पहले से ही घायल अवस्था में भर्ती था, उसे भी डिटेन कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि यूसुफ इस हमले की योजना का सूत्रधार था। आरोपितों ने हमले के लिए खुद के साथ हथियार लाए थे, साथ ही मीट शॉप से भी चाकू उठा लिया गया था। एफएसएल जांच के लिए सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया है। शेष आरोपितों की तलाश जारी है।

उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को हुई यह घटना दो मीट व्यवसायी पक्षों के बीच चिकन की कीमतों को लेकर बढ़ती प्रतिस्पर्धा का परिणाम थी। मृतक चाचा–भतीजे अपनी दुकान पर चिकन 135 रुपये प्रति किलो बेच रहे थे, जबकि हमलावर पक्ष जो सोगरान मोहल्ला (दरगाह क्षेत्र) का निवासी है, 145 रुपये प्रति किलो पर विक्रय कर रहा था। प्रतिस्पर्धा के कारण हमलावर पक्ष की ग्राहकी प्रभावित हो रही थी और वे चाहते थे कि दूसरा पक्ष भी दाम बढ़ाए ताकि कीमत का अंतर समाप्त हो जाए।

इसी विवाद ने सोशल मीडिया पर बहस का रूप ले लिया, जो धीरे-धीरे उग्र होते हुए प्राणघातक हमले में तब्दील हो गई। करीब 50–60 लोग अलग-अलग वाहनों में सवार होकर मीट शॉप पर पहुंचे और हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया। इस हमले में चाचा–भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपितों को दबोचा है और अन्य फरार हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ और एफएसएल जांच के आधार पर पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ेगी। मामले की जांच आपराधिक साजिश, हत्या, और सामूहिक हिंसा की धाराओं के अंतर्गत की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष