सड़क हादसों में घायलों काे अस्पताल पहुंचाने वालाें काे मिलेंगे 25 हजार
सड़क हादसों में घायलों काे अस्पताल पहुंचाने वालाें काे मिलेंगे 25 हजार


शिमला, 17 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार की 'राहवीर योजना' के तहत अब सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों काे अस्पताल पहुंचाकर मदद करने वाले नागरिकों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने गुरूवार काे यहां जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से गोल्डन ऑवर (पहले एक घंटे) में घायल को अस्पताल पहुंचाने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे नागरिकों की पहचान की जाए जिन्होंने हालिया दुर्घटनाओं में घायलों की मदद की हो, ताकि उन्हें उचित मंच पर सम्मानित किया जा सके।

उन्होंने समिति के अन्य सदस्यों से भी अपील की कि ऐसे नागरिकों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना के बारे में जागरूक हों और दूसरों की सहायता के लिए आगे आएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा