Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 17 जुलाई (हि.स.)। जिला में देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप के 134वें संस्करण का उद्घाटन 24 जुलाई को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रशासन ने गुरुवार को दी। जानकारी के अनुसार यह आयोजन स्थानीय संस्कृति, सैन्य अनुशासन और फुटबॉल उत्साह का संगम प्रस्तुत करेगा।
उद्घाटन समारोह में शानदार फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, माइक्रोलाइट डेमो जैसे आकर्षक कार्यक्रमों के साथ पाईका, खुकरी नृत्य, झूमर और कलरिपयट्टु जैसी पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा।
इस कार्यक्रम में राज्य और सैन्य क्षेत्र के अनेक विशिष्ट अतिथि और पदाधिकारी शामिल होंगे। यह उत्सवपूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम न सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों के लिए बल्कि शहरवासियों के लिए भी ऐतिहासिक क्षण होगा, जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत को यादगार बना देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक